संस्कृत कक्षा 10 (प्रथम सत्र) का यह संस्करण सी.बी.एस.ई. द्वारा जारी नवीनतम पाठ्यक्रम एवं प्रस्तावित वर्तमान परीक्षा संबंधी सुधारों के परिप्रेक्ष्य में समग्र रूप से संशोधित है। इस पुस्तक में नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार विषयवस्तु तथा परीक्षोपयोगी बिदुओं की सटीक एवं सम्यक व्याख्या की गई है। व्यावहारिक व्याकरण के अंतर्गत आए सभी व्याकरणिक बिंदुओं को परिष्कृत एवं समृद्ध किया गया है तथा प्रस्तुत पुस्तक के सभी पाठों में गत परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का समायोजन एवं संपूर्ण अध्ययन सामग्री का परिशोधन किया गया है। आशा है कि यह पुस्तक छात्रें के अंदर पठन-पाठन के प्रति रुचि एवं गहन आत्म-विश्वास पैदा करने में सक्षम साबित होगी।
No comments:
Post a Comment